शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010
सोमवार, 25 अक्टूबर 2010
निर्जला...
`पूरा दिन यूंही गुज़ारा था निर्जला तुमने...
हंसके डिब्बे में रखी थी परमल...फेवरेट थी मेरी
मैंने ऑफिस में उड़ाई थी पराठों के संग,
तुमने एक दिन में ही जन्मों का सूखा काटा था...
औंधी दोपहरी कहीं टांग दी थी खूँटी से....
और फिर रात को पीले मकान की छत पर...
चाँद दो घंटे लेट था शायद..
चांदनी छानकर पिलाई थी...
पूरा दिन यूंही गुज़ारा था निर्जला तुमने...
आज भी रक्खा है वो दिन...मेरे सिरहाने कहीं...
हंसके डिब्बे में रखी थी परमल...फेवरेट थी मेरी
मैंने ऑफिस में उड़ाई थी पराठों के संग,
तुमने एक दिन में ही जन्मों का सूखा काटा था...
औंधी दोपहरी कहीं टांग दी थी खूँटी से....
और फिर रात को पीले मकान की छत पर...
चाँद दो घंटे लेट था शायद..
चांदनी छानकर पिलाई थी...
पूरा दिन यूंही गुज़ारा था निर्जला तुमने...
आज भी रक्खा है वो दिन...मेरे सिरहाने कहीं...
रविवार, 24 अक्टूबर 2010
उठो...
उठो छोडो ये काली नींद का सूखा गरम बिस्तर
तुम्हारे सामने सारी उम्र मुंह बाये बैठी है..
उठो के वक़्त का फेरा तुम्हे ताने ना दे पाए,
उठो कितने ही रस्तों पर तुम्हारे पाँव पड़ने हैं,
उठो अब भी तुम्हारी राह में बैठी है एक मंजिल,
उठो तुमको ही धोनी है लहू से तरबतर धरती,
उठो तुमको हो दुनिया में नए इन्सां बनाने हैं,
सितारे दिन में दिखला दो,उठालो हाथ में सूरज
उठो आगे बढ़ो तुमको ही गिरतों को उठाना है,
उठो बिगड़ी हुयी हर चीज़ तुमको ही बनाना है,
उठो.. ताज़ा सुनहरी दिन तुम्हारी राह ताकता है....
बुधवार, 20 अक्टूबर 2010
बस स्टॉप
वो जो बस स्टॉप था न कोलेज का...
वो जहाँ टेम्पो रुका करते थे..
आजकल हो गया है वो एलीट
अब तौ स्टार बस ही रूकती है..
वो जो बस स्टॉप था न कोलेज का...
वक़्त अब भी वहां ठहरता है..
और वहीँ से चढ़ता है...
उधर से जब भी गुज़रता हूँ तौ ये लगता है...
जेसे के आखरी बस छूट गयी हो मेरी...
वो जहाँ टेम्पो रुका करते थे..
आजकल हो गया है वो एलीट
अब तौ स्टार बस ही रूकती है..
वो जो बस स्टॉप था न कोलेज का...
वक़्त अब भी वहां ठहरता है..
और वहीँ से चढ़ता है...
उधर से जब भी गुज़रता हूँ तौ ये लगता है...
जेसे के आखरी बस छूट गयी हो मेरी...
शनिवार, 16 अक्टूबर 2010
रविवार, 10 अक्टूबर 2010
सनसेट...
शनिवार, 25 सितंबर 2010
धूप....
आओ आ जाओ किसी रोज़ मेरे आँगन में...
अपने चेहरे के उजालों की तीलियाँ लेकर
लौट आयीं हैं यहाँ सर्द हवाएं फिर से
आओ आ जाओ किसी रोज़ मेरे आँगन में...
धूप सुलगा के बैठ जाएँ हम..
ताप लें रूह में जमी यादें
सुखा लें आंसुओं की सीलन को..
आओ आ जाओ किसी रोज़ मेरे आँगन में...
धूप सुलगा के बैठ जाएँ हम..
एक रिश्ते की आंच से शायद...
कोई नाराज़ दिन पिघल जाये....
अपने चेहरे के उजालों की तीलियाँ लेकर
लौट आयीं हैं यहाँ सर्द हवाएं फिर से
आओ आ जाओ किसी रोज़ मेरे आँगन में...

ताप लें रूह में जमी यादें
सुखा लें आंसुओं की सीलन को..
आओ आ जाओ किसी रोज़ मेरे आँगन में...
धूप सुलगा के बैठ जाएँ हम..
एक रिश्ते की आंच से शायद...
कोई नाराज़ दिन पिघल जाये....
शुक्रवार, 10 सितंबर 2010
गणेश झांकियों की मीठी यादें.....
गणेश झांकियों की मीठी यादें.....
भादो आते ही...बचपन की.बहुत खास भीगी भीगी रातें याद आती हैं...हमारे तरफ की कोलोनीस में...राखी के बाद से ही गणेश जी की तैयारियां. शुरू हो जाती...चंदे वालों की आवाजाही..और घर वालों की टालमटोल..कल ले लेना, परसों ले लेना......और फिर रसीद कट ही जाती... एक-एक मोहल्ले में तीन-तीन झांकियां...झांकी बनाने में मोहल्ले के कई टेलेंट्स सामने आते..कोई पेंटिंग करता कोई लाइटिंग में उस्तादी दिखाता...फिर रात-रात भर झांकी में पहरेदारों की तरहडयूटी लगती..किसी की प्रसाद वितरण तौ कोई अनुशासन प्रमुख बनकर..दादागिरी दिखाता..ओर्केस्ट्रा,नाटक,अन्ताक्षरी चेअर रेस,मटकी फोड़,के आयोजन..और फिर सबसे बड़ा आकर्षण..
सड़क पर पिक्चर...हम शाम से ही झांकियों में ये जानने निकल जाते, के आज कहाँ... कौन सी फिल्म दिखाई जाने वाली है....७-८ बजे से शुरू हुआ स्ट्रीट मूवी का सिलिसिला मूंगफली के दानों के साथ देर रात..तक चलता...और रोज़ पिताजी की डांट पर ख़त्म होता था......
भादो आते ही...बचपन की.बहुत खास भीगी भीगी रातें याद आती हैं...हमारे तरफ की कोलोनीस में...राखी के बाद से ही गणेश जी की तैयारियां. शुरू हो जाती...चंदे वालों की आवाजाही..और घर वालों की टालमटोल..कल ले लेना, परसों ले लेना......और फिर रसीद कट ही जाती... एक-एक मोहल्ले में तीन-तीन झांकियां...झांकी बनाने में मोहल्ले के कई टेलेंट्स सामने आते..कोई पेंटिंग करता कोई लाइटिंग में उस्तादी दिखाता...फिर रात-रात भर झांकी में पहरेदारों की तरहडयूटी लगती..किसी की प्रसाद वितरण तौ कोई अनुशासन प्रमुख बनकर..दादागिरी दिखाता..ओर्केस्ट्रा,नाटक,अन्ताक्षरी चेअर रेस,मटकी फोड़,के आयोजन..और फिर सबसे बड़ा आकर्षण..
सड़क पर पिक्चर...हम शाम से ही झांकियों में ये जानने निकल जाते, के आज कहाँ... कौन सी फिल्म दिखाई जाने वाली है....७-८ बजे से शुरू हुआ स्ट्रीट मूवी का सिलिसिला मूंगफली के दानों के साथ देर रात..तक चलता...और रोज़ पिताजी की डांट पर ख़त्म होता था......
शनिवार, 4 सितंबर 2010
बुधवार, 1 सितंबर 2010
याद.....
तुम्हारी चुन्नी की कौड़ियाँ
मेरे ख्वाब में खडखड़ा रही हैं
तुम्हारी आँखों के कुछ सवाल
अब तलक नहीं हल किये हैं मैंने
वो चंद लम्हों की एक जागीर
मैंने दिल में बचा रखी है..
तुम्हारी मौजूदगी का एहसास,
मेरी आँखों में जड़ गया है..
तुम्हारी बातों के और ख़ामोशी के..
कितने मतलब उगा लिए हैं..
सुलग रहा है तुम्हारे हाथों का
लम्स मेरी हथेलियों में....
वो अजनबी शाम जिसने तुमको
मेरी निगाहों में रख दिया था..
मिली थी रस्ते के मोड़ पे कल...
तुम्हारे बारे में पूछती थी.....
मेरे ख्वाब में खडखड़ा रही हैं
तुम्हारी आँखों के कुछ सवाल
अब तलक नहीं हल किये हैं मैंने
वो चंद लम्हों की एक जागीर
मैंने दिल में बचा रखी है..
तुम्हारी मौजूदगी का एहसास,
तुम्हारी बातों के और ख़ामोशी के..
कितने मतलब उगा लिए हैं..
सुलग रहा है तुम्हारे हाथों का
लम्स मेरी हथेलियों में....
वो अजनबी शाम जिसने तुमको
मेरी निगाहों में रख दिया था..
मिली थी रस्ते के मोड़ पे कल...
तुम्हारे बारे में पूछती थी.....
सोमवार, 23 अगस्त 2010
साथ मेरे आज रस्ता चल रहा है,

कल इन्हीं पैरों तले दल-दल रहा है..
बांध ले फिर से उड़ानें पंख में तू,
फिर तेरा उड़ना किसी को खल रहा है..
लकड़ियाँ लेने गयी थी माँ ना लौटी..
पेट का चूल्हा तौ कबसे जल रहा है
आज तक वो सीख ना पाया बरसना
जिसकी आंखोंमें कोई बादल रहा है
गम ना कर होगी यहीं पर एक सुबह भी,
गर तेरा सूरज कहीं पे ढल रहा है..
होंसले चुगते हैं गर मेहनत का दाना
ये समझ लो ख्वाब कोई पल रहा है...
रविवार, 22 अगस्त 2010
याद आयीं बचपन की बातें..........

याद आयीं बचपन की बातें
तेरा मिलना इस जीवन में,
जेसे दूर गगन की बातें
भल-भल आंसू भेज रहा है,
जो करता दामन की बातें
भूके पेट की प्रहारिक किश्तें,
आँखों से बर्तन की बातें
फिरकी, लट्टू, बन्दर भालू,
सबसे अपनेपन की बातें
आँखों में मेंहदी रच जाये,
हाथों में जब खनकी बातें
जीना मुश्किल हो जायेगा,
मत समझो जीवन की बातें
शनिवार, 14 अगस्त 2010
मुझे आज़ाद कहते हो.....
न पढने की है आजादी, न हाथों में खिलौने हैं....
मेरे सपनों में आती है तौ बस एक वक़्त की रोटी....
मेरा बचपन भटकता है,कहीं गलियों में सड़कों पे
मुझे आज़ाद कहते हो.....
कहीं है होटलों में ज़िन्दगी टेबल से टेबल की
कहीं कचरे के डिब्बों में,उतरता,बीनता खुशियाँ
मेरी हर एक तमन्ना क़ैद है मेरी ही आँखों में
मुझे आज़ाद कहते हो.....
सोमवार, 9 अगस्त 2010
तमन्ना

बस चले जाते हैं थामे,हाथ में हसरत की झोली
छोड़ देने की ख़ुशी का है नहीं एहसास शायद
इसलिए ख्वाहिश, तमन्ना दर-ब- दर भटका रही है...
दिन फिसलता जा रहा है,मुट्ठियों से रेत जेसा
रात की कालिख निकलकर, आंसुओं में बह गयी है..
जाने कब से हम भी पत्थर की कतारों में खड़े हैं.....
मंगलवार, 3 अगस्त 2010
ज़िन्दगी...
कुछ एक ख्वाब को ताबीर मिल गयी होती...
दर्द उठ-उठके बिखर जाता रास्तों में कहीं
फासले बढ़के कोई सिलसिला बना देते,
अश्क आँखों के कोई फूल खिला ही देते
सख्त राहों से ही निकल आती,
नर्म पगडण्डी कोई खुशियों की
दिल के टूटे हुए टुकड़ों से कही
कोई तखलीक हो गयी होती....
तुम जो घबराके और झुंझलाके
राह काँटों की छोड़ आये हो...
ये राह ज़िन्दगी से मिलती है....
शुक्रवार, 30 जुलाई 2010
साया....
मंगलवार, 27 जुलाई 2010
बारिश
गुरुवार, 22 जुलाई 2010
गोदान
सुबह का चरवाहा सूरज फिर
किरण-किरण चौपाये लेकर
शाम ढले घर लौट रहा है,
हाथ में लेकर धूप की लाठी
ऊंचे टीले पर बैठा है
दूर कहीं तनहा छप्पर में
टीम-टीम करता लालटेन एक
गहरी नींद से जाग रहा है...
प्रेमचंद के धनिया-होरी
रीत रिवाजों के चूल्हे में हक के कंडे झोंक रहे हैं
बूढा और बीमार हाईवे नयी नवेली पगडण्डी से
घर का रस्ता पूछ रहा है................
सुबह का चरवाहा सूरज फिर
ओढ़ के रात का काला कम्बल
कल के सपने पीस रहा है
किरण किरण चौपाये लेकर सूरज फिर गोदान करेगा....
किरण-किरण चौपाये लेकर
शाम ढले घर लौट रहा है,
ऊंचे टीले पर बैठा है
दूर कहीं तनहा छप्पर में
टीम-टीम करता लालटेन एक
गहरी नींद से जाग रहा है...
प्रेमचंद के धनिया-होरी
रीत रिवाजों के चूल्हे में हक के कंडे झोंक रहे हैं
बूढा और बीमार हाईवे नयी नवेली पगडण्डी से
घर का रस्ता पूछ रहा है................
सुबह का चरवाहा सूरज फिर
ओढ़ के रात का काला कम्बल
कल के सपने पीस रहा है
किरण किरण चौपाये लेकर सूरज फिर गोदान करेगा....
गुरुवार, 15 जुलाई 2010
रिहाई..
मंगलवार, 13 जुलाई 2010
सजा..

हकीकत दर्द बनकर फिर मेरे ख्वाबों में आई है
छुड़ाकर नींद की ज़ंजीर उठकर बैठ जाता हूँ
निकलकर आँख मेरी फिर उनींदे से झरोखे से
गुज़रती ट्रेन की सीटी की आवाजें पकडती है..
अजब सा ख्वाब था एकदम नहीं कुछ याद तौ लेकिन
किसी एक जुर्म की मुझको मिली है ये सजा जिसमें
मुझे कुछ हसरतें कुछ ख्वाब लेकर फिर से जीना है..
सोमवार, 12 जुलाई 2010
बुखार...
शुक्रवार, 9 जुलाई 2010
सपने
गुरुवार, 8 जुलाई 2010
बारिश
सुबह से यूं हीं बरस रहा है रात का बादल
दामन पत्तों का पेड़ों से भर आया है....
रात का साया खिड़की में से झाँक रहा है
बिस्तर में कुछ सीले लम्हे पड़े हुए हैं..

छत ने सर पर उठा लिया रो-रोकर घर को...
दीवारों का जिस्म भी सारा भीग गया है,
वक़्त सुबह से छतरी लेकर निकल पड़ा है....
मौसम के दस्तूर में बस्ती डूब गयी है..
राशन के पीपों ने भी दम तोड़ दिया है
छप्पर में भूखे चूल्हे की लाश पड़ी है...
सुबह से यूं ही बरस रहा है रात का बदल...
सुबह से यूं ही भूके बच्चे बिलख रहे हैं....
दामन पत्तों का पेड़ों से भर आया है....
रात का साया खिड़की में से झाँक रहा है
बिस्तर में कुछ सीले लम्हे पड़े हुए हैं..

छत ने सर पर उठा लिया रो-रोकर घर को...
दीवारों का जिस्म भी सारा भीग गया है,
वक़्त सुबह से छतरी लेकर निकल पड़ा है....
मौसम के दस्तूर में बस्ती डूब गयी है..
राशन के पीपों ने भी दम तोड़ दिया है
छप्पर में भूखे चूल्हे की लाश पड़ी है...
सुबह से यूं ही बरस रहा है रात का बदल...
सुबह से यूं ही भूके बच्चे बिलख रहे हैं....
मंगलवार, 6 जुलाई 2010
एक और दिन रख आया हूँ...

बासी-बासी और अनमना,थका-थका आराम से शायद,
पोस्टमन के इंतज़ार सा, आँगन की खाली कुर्सियों सा
और बेजान सा दिन...
चाह में सूरज को छूने की, दौड़ता भागता दिन...
दिन पतझड़ के सूखे पत्तों की झाडन जेसा,
रिश्तों में नातों में उलझा, अपना-अपना दिन......
पिछली रात जो उठकर मैंने, अलमारी खोली तौ देखा
मेरे दिन के हर खाने में....संबंधों की राख पड़ी थी....
रविवार, 4 जुलाई 2010
आसरा...
सोमवार, 28 जून 2010
बारिश...

खुरदुरी सड़क के करीब
गिरते लहराते पीले पानी में
नांव कागज़ की छोड़ आये थे
माँ ने चिल्लाके जब पुकारा था..
नांव की फिक्क्र साथ साथ लिए
दौड़के घुस गए थे कमरे में
आज भी बारिशों के मौसम में
गिरते लहराते पीले पानी से...
नांव कागज़ की वो बुलाती है...
घर के आँगन से ज़रा दूर वहां,
खुरदुरी सड़क के करीब...
रविवार, 27 जून 2010
अफ़सोस
शनिवार, 26 जून 2010
किरदार..

तेरे किरदार भी अब एक सी तेहेरीर करते हैं...
बदल अब कुछ कहानी और कुछ तब्दीलियाँ कर दे
तेरे किरदार अब हर सू बगावत पर उतारू हैं..
कहानी में जिन्हें,एक साथ रहेने की हिदायत थी,
वो एक दूजे के खूँ से प्यास अब अपनी बुझाते हैं
भुला बैठे हैं सब संवाद किसको बोलना क्या था..
वो खुद ही तोड़ते हैं पाँव से स्टेज के तख्ते
अगर किरदार हैं तेरे अदाकारी ये किसकी है..
अगर फनकार हैं तेरे तौ फनकारी ये किसकी है..
इन्हें किसने सिखाया तू बता बरबादियों का फन
इन्हें किसने सिखाया छीन कर रोटी को खाना है..
नहीं है तू अगर तौ कौन सी ताक़त है के जिसने
तेरे हाथों से सारी डोरियाँ कब्जे में ले लीं हैं
रहेगा देखता कब तक तू अपने फन की बर्बादी
रहेगा भेजता कब तक यहाँ किरदार शैतानी.....
मंगलवार, 22 जून 2010
एक मुट्ठी रौशनी....
सोमवार, 21 जून 2010
केमेरा..
शनिवार, 19 जून 2010
फटकार ..
पहली बार डांटा था... मुंह में ऊँगली डालने पर..
माँ के दुलार के आगे.. तुम्हारी बात बात की फटकार चुभती थी...
तुम्हारे दफ्तर से लौटने का समय....आजादी छिनने जेसा लगता था....
और वो रिपोर्ट कार्ड वाला तमाचा....अब तक सबक बनकर गूंजता है यादों में...
थेंक यू ...पापा उन सारी फटकारों के लिए....जिन्होंने मुझे इंसान बना दिया...फ़िर से एक फटकार लगाओ ना...
गुरुवार, 10 जून 2010
माँ खुशियों की नज़र उतार...
शुक्रवार, 4 जून 2010
गुब्बारे....
छूट गयी थी हाथ से गुब्बारे की डोर,
गुब्बारा जो बूढ़े फेरी वाले से,
दर्जन भर आंसू के बदले पाया था...
मुट्ठी में जो रात को भींच के सोया था..
छूट के हाथों से छत में जा अटका था..
और फिर आधा दर्जन आंसू के बदले
अम्मा ने डंडे से उसे निकला था..
बाँध दिया था फिर खटिया के पाए से,
आधी रात को नींद खुली है घबराकर,
बरसों बाद ये सोच रहा हूँ हाथों से
छूट गयी है कितने गुब्बारों की डोर,
गुब्बारे जो बूढ़े वक़्त की फेरी से
आंसू और सांसों के बदले पाए थे...
गुब्बारे सपनों के और उम्मीदों के...
मंगलवार, 1 जून 2010
ज़मीन....
रविवार, 30 मई 2010
गवई सा चाँद....
शनिवार, 22 मई 2010
वृद्धाश्रम

कोई नानी,कोई दादी,कोई माँ और कोई बापू,
सिले कुछ लोरियों के परवरिश के और कुछ बदले,
समेटे झुर्रियों में वक़्त से बिछुड़े हुए लम्हे,
भरे धुंधलाई आंखन में ये ममता के समंदर को,
ज़ुबां की लडखडाहट में दुआ के फूल से झरते,
ये सब अपने ही घर से आंगनों से बेदखल साये,
ये एक छोटे से घर के ख्वाब की ताबीर के सदके.....
बुधवार, 19 मई 2010
मेरे ख्यालों की फ़्रोक पहने
तुम अरगनी से सुखाये कपडे उठा रही हो
मैं दूर फाटक की ओट लेकर
तुम्हें निगाहों से छू रहा हूँ
थके हुए साये शाम के सब
दरी पे आकर पसर गए हैं
तुन्हें ये शायद पता नहीं है...
मैं कितनी सदियों से सूने आँगन
की धूप ओढ़े खड़ा हुआ हूँ
मेरे ख्यालों की फ़्रोक पहने
तुम अरगनी से सुखाये कपडे उठा रही हो...
तुम अरगनी से सुखाये कपडे उठा रही हो
मैं दूर फाटक की ओट लेकर
तुम्हें निगाहों से छू रहा हूँ
थके हुए साये शाम के सब
दरी पे आकर पसर गए हैं
तुन्हें ये शायद पता नहीं है...
मैं कितनी सदियों से सूने आँगन
की धूप ओढ़े खड़ा हुआ हूँ
मेरे ख्यालों की फ़्रोक पहने
तुम अरगनी से सुखाये कपडे उठा रही हो...
रविवार, 16 मई 2010
आज फिर चाँद सिरा आया हूँ...
शाम के झुटपुटे से ऊगीं हैं...
आज फिर चाँद हसरतें शायद...
आज फिर से मचलके बच्चे ने..
एडियों से ज़मीन खोदी है....
याद है छोटे-छोटे हाथों ने
अपने पंजों पे जब खड़े होकर,
एक गुलदान तोड़ डाला था...
आज भी पीली फ़्रोक में गुडिया
मेरे हाथों की पहुँच के बाहर
देखकर मुझको मुस्कुराती है....
.......शाम के झुटपुटे से ऊगीं हैं
आज फिर चाँद हसरतें शायद..
..आज फिर चाँद सिरा आया हूँ...
नीले आकाश के समंदर में....
आज फिर चाँद हसरतें शायद...

एडियों से ज़मीन खोदी है....
याद है छोटे-छोटे हाथों ने
अपने पंजों पे जब खड़े होकर,
एक गुलदान तोड़ डाला था...
आज भी पीली फ़्रोक में गुडिया
मेरे हाथों की पहुँच के बाहर
देखकर मुझको मुस्कुराती है....
.......शाम के झुटपुटे से ऊगीं हैं
आज फिर चाँद हसरतें शायद..
..आज फिर चाँद सिरा आया हूँ...
नीले आकाश के समंदर में....
शनिवार, 8 मई 2010
सुनो माँ...

सभी ये कह रहे हैं तुम गयी हो छोड़कर मुझको,
मगर तुमको मैं अपने पास ही महसूस करता हूँ
मेरे सर पर अभी तक है वही आंचल दुआओं का
मैं जिसके साये में खुदको सदा महफूज़ पाता हूँ,
मैं जब भी सुबह को देहेरी के बाहर,पाँव रखता हूँ
तुम्हारी फिक्र में डूबी हुयी आवाज़ आती है...
`बहुत सर्दी है बेटा लौटकर जल्दी से घर आना,
मैं अब भी लौटता हूँ,देर से घर में थका हारा,
तुम अब भी जागती आँखों से मेरी राह तकती हो,
घुला है कान में अब तक तुम्हारी लोरियों का गुड
तुम्हारे हाथ का काजल,मेरी आँखों में रौशन है
तुम्हारी जागती आँखों तअले थपकी भ री नींदें,
तुम्हारी गोद का बिस्तर, तुम्हारी बांह का तकिया,
तुम्हारे हाथ का हर एक निवाला याद है मुझको...
सुबह से ताप रहा है जिस्म सारा सर से पावों तक,
मेरे माथे पे रक्खा है तुम्हारे लम्स (स्पर्श ) का फाहा..
सुलगता है अभी भी शाम घिरते ही,मेरे मन के..
किसी छोटे से कोने में तुम्हारी याद का चूल्हा...
तुम्हारे दर्द में किलकारियां मेरी सुलगती हैं..
मेरी आँखों से बहते हैं तुम्हारी आँख के आंसू
सुनो माँ मैं तुम्ही से कह रहा हूँ सुन रही हो ना....
बहुत सर्दी है माँ तुम लौटकर जल्दी से घर आना......
शुक्रवार, 1 जनवरी 2010
नए सिरे से साल जिया है...
दुनिया के इस कैलेंडर में...
जाने कितनी बार हुआ है
एक पुराना साल गया है..
फिर भी यूं हर बार किया है...
नए सिरे से साल जिया है...
जाने कितनी बार हुआ है
एक पुराना साल गया है..
फिर भी यूं हर बार किया है...
नए सिरे से साल जिया है...
सदस्यता लें
संदेश (Atom)